UP Police SI Recruitment 2024: बम्पर भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर 2464 पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन ?

UP Police SI Recruitment 2024: ऐसे बहुत से उम्मीदवार हैं जो अभी के समय में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं और यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि बहुत जल्द up si यानी की उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती जारी होने वाली है।

यूपीपीआरपीबी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के गैर-सरकारी पदों पर सीधी भर्ती के साथ ही साथ चयन प्रक्रिया को काफी ज्यादा आसान बना दिया है। यूपीपीआरपीबी ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर 2464 पदों हेतु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

UP Police SI Recruitment 2023
UP Police SI Recruitment 2023

इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर बहुत जल्द 9000 से अधिक पदों की भर्ती होने वाली है। यदि अभी भी आप लोग गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो यह भर्ती आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। आप लोग अभी से इस परीक्षा की तैयारी में लग जाए। क्योंकि आने वाला अगला साल 2024 आप लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो। 

दोस्तों आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम आप सभी को UP Police SI Recruitment 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप लोग इस ब्लॉक पोस्ट को ध्यानपूर्वक लास्ट तक पढ़े। ताकि आप लोगों के UP Police SI Recruitment 2023 से संबंधित सारे डाउट और सवाल खत्म हो जाए।

UP Police SI Recruitment 2024: Overview

Name of Department| विभाग का नामUttar Pradesh Board Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Advertisement NumberADVT. NO.: _/2024
Total No of Posts2464
Posts Name| पद का नामउप निरीक्षक यूपी एसआई- 2469 
Age Limit(आयु सीमा)18 to 40 years
Job Typeराज्य स्तरीय (State Government)
सैलरी Pay Scale per MonthRs 9300-34800 /-
Fees सामान्य   – 400
ओबीसी   – 400
एससी / एसटी – 400
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट/official websiteuppbpb.gov.in
Notification Released DateUpdate soon
Apply Online Starting Date/आवेदन शुरू तिथिUpdate soon
Apply Online Last Date/अंतिम तिथिUpdate soon
Online modification last dateUpdate soon
Exam dateUpdate soon
Admit CardUpdate soon
Result Check Here
SyllabusCheck Here

UPPRPB यूपी पुलिस विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करता है जैसे:

  • सब इंस्पेक्टर
  • कांस्टेबल
  • जेल वार्डर
  • फायरमैन
  • ड्राइवर
  • मिनिस्टीरियल स्टाफ

ऊपर हमने आप लोगों को बताया है UPPRPB यूपी पुलिस विभाग में कितने सारे पदों के लिए भर्तियां जारी करता है। अब लिए हम लोग नीचे के ब्लॉक पोस्ट में UP Police SI Recruitment 2023 से जुड़े सारी प्रश्न जैसे कि आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता साथ ही साथ सैलरी कितनी होने वाली है। अधिक जानकारी के लिए आप लोग यूपी सब कांस्टेबल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

UP Police SI Recruitment 2024: Age Limit, Educational Qualification and Salary

Up Police SI Exam 2023 के Educational Qualification की पूरी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है –

Post NameAge LimitEducational QualificationPayScale/Salary
सब इंस्पेक्टर18-28 yearsउम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।Rs-9,300 – Rs 34,800 + grade pay – Rs 4200/-
कांस्टेबल (हॉर्स राइडर)पुरुष – 18-22 Yearsमहिला- 18-25 Yearsउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से कक्षा 10 वीं और 12 वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।Rs- 5,200- Rs 20,200 + grade pay – Rs 2,000/-
जेल वार्डरपुरुष – 18-22 Yearsमहिला- 18-25 Yearsउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर की शिक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।Rs 21,700 – Rs 69,100+ grade pay- Rs 1,800/-
फायरमैनपुरुष – 18-22 Yearsमहिला- 18-25 Yearsउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर की शिक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।Rs 21,700 – Rs 69,100+ grade pay- Rs 1,800
ड्राइवर18-25 Yearsउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।Rs 5,200 – Rs 20,200 + grade pay – Rs 2,400
मिनिस्टीरियल स्टाफ21-28 yearsउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर की शिक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।Rs 5,200 – Rs 20,200 + grade pay – Rs 2,400

UP Police Recruitment 2023 Selection Process

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर सिलेक्शन लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना होता है, प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद ही आप लोग यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर सेलेक्ट हो सकते हैं। दोस्तों आइए अब हम लोग उत्तर प्रदेश Sub Inspector के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते हैं। 

#Stage- 1: Written Test

UP Police SI पदों हेतु सिलेक्शन प्रोसेस परीक्षा के साथ ही साथ मेरिट पर भी निर्भर करता है। क्योंकि यह वैकेंसी UPPRPB के जरिए आयोजित कराई जाती है। जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि इस परीक्षा में टोटल 300 अंक की परीक्षा होती है। जिसमें उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक प्राप्त करना होता है। 

यदि आप लोग रिटेन एग्जाम में पास होते हैं तभी आप लोग अगले स्टेज में पहुंच सकते हैं। जानकारी के लिए आप लोगों को यह भी बता दें कि प्रत्येक कैटेगरी के लिए कट ऑफ और मेरिट लिस्ट दोनो अलग-अलग होता है।

MaleFemale
4.8 kilometres in 27 minutes2.4 kilometres in 16 minutes

#Stage-2: Physical Efficiency Test

इस स्टेज की परीक्षा सभी पुरुषों और महिला उम्मीदवारों को एक निश्चित समय में एक निश्चित दूरी की दौड़ लगानी होती है। नीचे टेबल के माध्यम से हम आप लोगों को बताते हैं कि महिला उम्मीदवार के लिए निश्चित समय और निश्चित दूरी क्या रहती है साथ ही साथ पुरुष उम्मीदवार के लिए निश्चित दूरी और निश्चित समय क्या रहता है।

MaleFemale
4.8 kilometres in 27 minutes2.4 kilometres in 16 minutes

#Stage-3: Physical Standard Test

उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर सेलेक्ट होने के लिए सभी महिला और पुरुष उम्मीदवारों को इस लास्ट चरण से गुजरना होता है। यदि आप लोग इस चरण में भी सफल हो जाते हैं तो आप लोगों का सिलेक्शन सफलतापूर्वक हो जाएगा। आइए नीचे टेबल के माध्यम से हम लोग फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट से संबंधित जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Catagory HeightChest
Male
General/OBC/SC168 CM79-84 cms
ST160 CM77-82 cms
Female
General/OBC/SC152 CM
ST147 CM

Steps to Apply UP Police SI Recruitment 2023

यदि आप लोग यूपी पुलिस एसआई भारती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप ध्यानपूर्वक समझना होगा और अनुसरण भी करना होगा। 

  • सबसे पहले आप सभी उम्मीदवारों को यूपीपीआरपीबी के official website पर जाना होगा।
  • यूपीपीआरपीबी के official website पर जाने के बाद आप लोगों को आवेदन करने का एक एप्लीकेशन फार्म दिखाई देगा। जिस पर आप सभी लोगों को क्लिक करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पर जब आप लोग क्लिक करते हैं तो उसके बाद आप लोगों के मोबाइल स्क्रीन पर एक नया tab ओपन होता है।
  • उस ओपन हुए नए tab में आप लोगों को कुछ जानकारी को दर्ज करना होता है जैसे की कक्षा दसवीं की मार्कशीट, कक्षा 12वीं की मार्कशीट या फिर डिप्लोमा इत्यादि जैसे जानकारी को दर्ज करके अपलोड करना होता है।
  • इसके बाद आप सभी लोगों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों को भी दर्ज करके अपलोड करना होता है।
  • अगले चरण में आप सभी लोगों को आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क लगता है।
  • आप लोग किसी भी माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं इसके बाद आप लोग उसे भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले।
  • इतना करने के बाद आप सभी उम्मीदवार सफलतापूर्वक UP Police SI Recruitment 2023 हेतु आवेदन कर लेते हैं।

UP Police SI Recruitment 2024: Documents

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

UP Police SI Recruitment 2024: Links

Download Notification PDFClick Here 
Apply Online LinkClick Here
UP police SI Bharti Syllabus LinkClick Here
PST/PET DetailClick Here
Official Website LinkClick Here
Download Admit CardAvailable Soon
Download Answer KeyAvailable Soon
Result LinkAvailable Soon
Home PageClick Here

Leave a Comment